15-09-2018
हिंदी - हिंदू – हिंदुस्तान,
कहते हैं, सब सीना तान,
हिंदी से है अपनी शान,
करें राष्ट्र भाषा का सम्मान,
हिंदी से है हिंदुस्तान |
हिंदी दिवस के अवसर पर पहली, दूसरी तथा तीसरी कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया | कार्यक्रम में छात्रों ने गीत - गायन तथा कविता – वाचन के साथ-साथ नृत्य ने समा बांध दिया | नन्हें बच्चों द्वारा सुनाई गई कविताओं ने सबको भाव विभोर कर दिया | विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ – नाटक ‘चिंटू की जिद्द’ ने स्वच्छता का संदेश बड़े ही सहज भाव से दर्शकों के सामने रखा | इस अवसर पर छात्रों ने हिंदी के महत्व, वर्तमान समय में हिंदी की उपयोगिता के विषय में अपने विचार रखे | हिंदी हमारी मातृभाषा भाषा है और हमें इस पर गर्व होना चाहिए | सभी प्रस्तुतियों के माध्यम से छात्रों ने हिंदी भाषा से लगाव और अपनेपन का संदेश दिया | साथ ही सिद्ध कर दिया कि किस प्रकार हिंदी भाषा सबके दिलों को छूकर सभी को एक सूत्र में पिरो देती है | समारोह का समापन – “हिंदी है भारत के माथे कि बिंदी” – से किया और कामना की कि इसी तरह अनवरत जग – जग हिंदी की ज्योति जलती रहें |